See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-28 19:56:04

आधार संबंधी गतिविधियों पर हुई जनपद स्तरीय समिति की बैठक

आधार संबंधी गतिविधियों पर हुई जनपद स्तरीय समिति की बैठक

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में आधार संबंधी गतिविधियों की जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में यूएचआईडी सहायक प्रबंधक श्री राजीव त्रिपाठी ने जिले में संचालित आधार पंजीकरण मशीनों की स्थिति पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में बैंकों में 15, सीएससी बैंक बीसी में 118, सीएससी ई-गवर्नमेंट में 1, इंडिया पोस्ट में 23, आईपीपीबी में 73 और शिक्षा विभाग में 25 मशीनें वर्तमान में कार्यरत हैं।  


शेष मशीनों को संचालन में लाने की प्रक्रिया जारी है। इस पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप शेष मशीनों को शीघ्र संचालित किया जाए ताकि आम जनता को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।  


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।