See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-27 20:33:41

आजादी की रक्षा करना हमारा दायित्व: शोएब मेवाती

आजादी की रक्षा करना हमारा दायित्व: शोएब मेवाती

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। नगर स्थित लॉरेंस अकादमी प्रांगण में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर शोएब मेवाती, प्रधानाचार्य सतपाल कौर, उप प्रधानाचार्य शिवांगी अहलावत, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के विद्यार्थियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।  


एएनओ स्मिता चौधरी और कप्तान अरुण सिसोदिया के नेतृत्व में एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर शोएब मेवाती ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आजादी हमारे महापुरुषों के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया हमारा संविधान दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान है, जो सभी नागरिकों को स्वतंत्रता, समानता, और न्याय का अधिकार प्रदान करता है। यह हमें राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने की प्रेरणा देता है।  


कार्यक्रम के दौरान मुख्य संचालिका रेखा अग्रवाल ने राष्ट्रगान और झंडा गीत गाया। पीटीआई लोकेंद्र सिंह और योगेश शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता और देशभक्ति के बारे में बताते हुए जयकारे लगाए।  


प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संविधान के नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी और कहा कि सच्ची देशभक्ति संविधान और देश की भावनाओं का सम्मान करने में है। उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व गुरु था, है और हमेशा रहेगा।  


कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रबंधक, डायरेक्टर, प्रधानाचार्य और उपस्थित अतिथियों द्वारा एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने और मिठाई बांटने के साथ हुआ।