See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-27 20:31:35

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें माध्यमिक शिक्षा, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग और जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की योजनाओं और कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई।  


बैठक में अधिकारियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं और निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति पर जानकारी दी। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों पर हाईटेंशन लाइन की समस्या है, उनके समाधान हेतु संबंधित विभाग को पत्राचार करने के निर्देश दिए गए हैं।  


इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि किसी भी कार्य में अन्य विभागों से संबंधित समस्या हो तो उसकी सूची तैयार कर संबंधित विभाग को भेजें। यह सुनिश्चित किया जाए कि अगले बैठक में उन समस्याओं पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।  


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।