See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-27 20:26:32

रिश्वत मांगने पर लेखपाल सस्पेंड, ऑडियो वायरल

रिश्वत मांगने पर लेखपाल सस्पेंड, ऑडियो वायरल

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद (संवाद सहयोगी: राजीव शर्मा)। औरंगाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने वाले लेखपाल वेद कुमार का रिश्वत मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद एसडीएम सदर नवीन कुमार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। फिलहाल औरंगाबाद के लिए किसी अन्य लेखपाल की तैनाती नहीं की गई है।  


सस्पेंड किए गए लेखपाल वेद कुमार ने पिछले एक माह में भूमाफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए करीब 250 बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया था। उनकी इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में खलबली मची हुई थी।  


पिछले दो दिनों से वायरल हो रहे ऑडियो में एक व्यक्ति औरंगाबाद के लेखपाल वेद कुमार से खेत में खूंटी गड़वाने के लिए पैसे की मांग कर रहा है। इसमें मेडिकल स्टोर से पैसे लेने की बात भी कही गई है। इस ऑडियो के आधार पर एक युवक ने एडीएम सदर नवीन कुमार को शिकायत दी, जिसके बाद लेखपाल के खिलाफ जांच हुई। जांच के दौरान उन्हें दोषी पाया गया, और एसडीएम सदर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।  


लेखपाल वेद कुमार ने इस ऑडियो को फर्जी और एडिटेड बताते हुए आरोप लगाया कि उनकी कार्रवाई से नाराज भूमाफिया झूठे आरोप लगाकर उन्हें हटवाने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन खाली कराने के उनके प्रयासों के चलते भूमाफियाओं में बौखलाहट थी, और वे अपने मंसूबे में कामयाब हो गए हैं।  


एसडीएम सदर नवीन कुमार ने बताया कि वायरल ऑडियो में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई है और लेखपाल को दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए लेखपाल ने हाल ही में नगर पंचायत क्षेत्र में 250 बीघा सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया था और करीब 50 से अधिक भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की थी।  


यह मामला लेखपाल की कार्रवाइयों और वायरल ऑडियो के चलते क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।