See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-27 19:59:43

चौधरी वेदराम स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

चौधरी वेदराम स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। चौधरी वेदराम स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ नन्हे-मुन्ने बच्चों की रैली से हुआ, जिसे विद्यालय की प्रधानाचार्य सविता अग्रवाल ने तिरंगा लहराकर रवाना किया। रैली के दौरान बच्चों ने "भारत माता की जय," "इंकलाब जिंदाबाद," और "वंदे मातरम्" जैसे नारे लगाए। बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था।  


रैली में प्ले ग्रुप से कक्षा सात तक के छात्रों ने भाग लिया। इसके बाद बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर गणतंत्र दिवस की थीम "स्वर्णिम भारत - विरासत एवं विकास" पर आधारित संदेश दिया, जिसमें देश की प्रगति, समृद्धि, एकता और अखंडता को उजागर किया गया।  


विद्यालय की डिजिटल पढ़ाई की विशेषता को प्रदर्शित करते हुए, गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल प्रशासन ने आईआईटी विद्यार्थियों के साथ छात्रों की गूगल मीट पर मीटिंग कराई। इस दौरान बच्चों ने करियर संबंधी कई सवाल पूछे और उन्हें मार्गदर्शन मिला।  


कक्षा छह और सात के छात्रों ने गणतंत्र दिवस पर भाषण दिया और 2024 में भारत की उपलब्धियों और सरकार की योजनाओं को प्रस्तुत किया। इसके अलावा, स्लोगन राइटिंग, कलर फिलिंग, बेज मेकिंग, और राष्ट्रीय प्रतीक मेकिंग जैसी गतिविधियों में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।  


विद्यालय की प्रधानाचार्य सविता अग्रवाल और कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीप्ति शर्मा ने कॉलेज प्रांगण में तिरंगा फहराया। इस दौरान पूरा प्रांगण "वंदे मातरम्," "इंकलाब जिंदाबाद," और "भारत माता की जय" के नारों से गूंज उठा।  


विद्यालय की डायरेक्टर राखी नागर और असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीमती रेनू चौधरी ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संदेश दिया कि देश धर्म सर्वोपरि है, और हमें राष्ट्रीय पर्वों को आपसी प्रेम, सौहार्द, और भाईचारे की भावना के साथ मनाना चाहिए।  


समारोह में विद्यालय और कॉलेज के समस्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने सभी में देशभक्ति की भावना का संचार किया।