See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-27 19:58:36

संविलियन विद्यालय रोरा में 76वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

संविलियन विद्यालय रोरा में 76वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। विकास क्षेत्र अनुपशहर के संविलियन विद्यालय रोरा में 76वें गणतंत्र दिवस का समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक मिठन लाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव और पूर्व प्रधानाध्यापक राम प्रकाश गुप्ता को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। ग्राम प्रधान रायसिंह, विद्यालय स्टाफ और अतिथियों ने ध्वजारोहण कर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।  


समारोह में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नारों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उपस्थित लोगों को देशभक्ति की भावना से प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव, पूर्व प्रधानाध्यापक मिठन लाल शर्मा और अन्य अतिथियों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसे महान नेताओं का उल्लेख किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र सेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।  


इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाह, शिक्षक प्रमोद कुमार, प्रीतम सिंह, भानु प्रताप सिंह, इंचार्ज अध्यापिका उर्मिला वर्मा, अभिभावक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, तालेवार सैनी, नेपाल सिंह, दुष्यंत राघव, बादल राघव, नवीन राघव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन लता और पुष्पा देवी सहित कई ग्रामीण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित सभी ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।