See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-27 19:57:44

शोभानंद हॉस्पिटल में 76वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित

शोभानंद हॉस्पिटल में 76वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। नगर के विख्यात मल्टी स्पेशलिटी शोभानंद हॉस्पिटल में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नेहा यादव और भाजपा मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव सैनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।  


राजीव सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी का दिन भारत के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसी दिन देश में संविधान लागू हुआ था। उन्होंने गणतंत्र दिवस को भारत के स्वतंत्र लोकतांत्रिक गणराज्य बनने का प्रतीक बताते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। नेहा यादव ने राष्ट्रीय पर्व के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने शूरवीरों को याद करते हुए संविधान के प्रति सम्मान और अपने कर्तव्यों के पालन का संकल्प लेना चाहिए।  


कार्यक्रम में शोभानंद हॉस्पिटल की एमडी डॉ. शोभा आनंद, डॉ. संजय अग्रवाल, और डॉ. परिचय अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर गन्ना समिति के अध्यक्ष सुनील यादव, अनुराग तोमर, शरद गर्ग, संदीप यादव, मुद्रित दीक्षित, हरेंद्र यादव, परमानंद सैनी, उपमा पालीवाल, सीमा, उमा चौधरी, मीनू गोयल, अरुण शर्मा, प्रभात मुद्गल, राजू भाई (डेरी वाले), प्रमोद चढ़ा, योगेंद्र तेवतिया और सौरभ गोयल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।