See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-25 14:26:44

स्वाट टीम व थाना हापुड़ नगर पुलिस ने महिला के ब्लाइन्ड मर्डर का किया खुलासा"

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान

हापुड़ । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के  लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा थाने के मु०अ०सं० मु0अ0सं0 761/24 धारा 103, 238 बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी पति व ससुर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त का वैगनआर कार व स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। हत्या का कारण अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त राखी पत्नी नागेन्द्र उर्फ अंशुल निवासी ग्राम सिमरावा थाना मोहली जनपद सीतापुर व हाल पता गली नं0 14 म0नं0 291 हंस इन्कलेव सेक्टर 33 गुरुग्राम के रूप में हुई थी तथा विवेचनात्मक कार्यवाही से ज्ञात हुआ कि दिनांक 14-11-2024 को नागेन्द्र उर्फ अंशुल का अपनी पत्नी के साथ अपने घर वालों से बात करने को लेकर झगडा हुआ था। झगडे के दौरान अंशुल ने अपनी पत्नी राखी का मुहँ व गले पर हाथ रखकर दम घोंट दिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी। मृतका के शव को अंशुल ने नये खरीद कर लाये गये लाल रंग के ट्राली बैग में रखा और बैग को अपने जीजा धीरज व पिता रमेश के माध्यम से गुडगांव से टैक्सी बुक कर शव को जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर क्षेत्रान्तर्गत NH-09 की सर्विस रोड ग्राम अच्छेजा पर फेंक दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम नागेन्द्र उर्फ अंशुल पुत्र रमेश निवासी ग्राम सिमरावा थाना मोहली जनपद सीतापुर व हाल पता - गली नं0 14 हंस इन्कलेव सेक्टर 33 गुरुग्राम। (हत्यारोपी पति), रमेश पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम सिमरावा थाना मोहली जनपद सीतापुर। (ससुर) इनके पास से घटना मे प्रयुक्त वैगनआर कार रजि0न0 HR 55 AA 6761, घटना मे प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटर साईकिल रजि0न0 HR 26 EQ 0550 बरामद की गई।