See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-26 22:04:05

गुलावठी के एवीएम जूनियर हाई स्कूल में महापुरूषों की वेशभूषा धारण कर स्टूडेंट्स ने देशभक्ति के लिए दी प्रेरणा

गुलावठी के एवीएम जूनियर हाई स्कूल में महापुरूषों की वेशभूषा धारण कर स्टूडेंट्स ने देशभक्ति के लिए दी प्रेरणा

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। गुलावठी के एवीएम जूनियर हाई स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्टूडेंट्स ने महापुरूषों की वेशभूषा धारण कर देशभक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति के तराने गाकर आजादी के दीवानों को याद किया और उनके योगदान को सम्मानित किया। विद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जयकारों से गूंज उठा। 


स्टूडेंट्स ने एकता और सद्भावना का संदेश देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें महापुरूषों और क्रांतिकारियों के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपांशु गोविल ने विद्यालय में उपस्थित सभी छात्रों और स्टाफ का उत्साहवर्धन किया। 


गणतंत्र दिवस पर एवीएम स्कूल के अलावा गुलावठी के डीएन इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज और आदर्श विद्यापीठ कॉलेज में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों की प्रस्तुति और जोश ने इस राष्ट्रीय पर्व को यादगार बना दिया।