See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-26 21:55:05

गुलावठी पुलिस ने परिवार से बिछड़े मासूम को महज एक घंटे में परिजनों से मिलवाया

गुलावठी पुलिस ने परिवार से बिछड़े मासूम को महज एक घंटे में परिजनों से मिलवाया

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस, 

गुलावठी (हितेश शर्मा)। गुलावठी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक चार वर्षीय बच्चा, जो घर से खेलते-खेलते रास्ता भटक कर बाजार तक पहुंच गया था, को महज एक घंटे में उसके परिजनों से मिलवाया। यह बच्चा बिजली घर पुलिस बूथ पर मिला, लेकिन वह न तो अपना नाम बता पा रहा था और न ही अपने माता-पिता का। 


सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने तत्परता से कार्य करते हुए सोशल मीडिया, शांति समिति और अन्य रास्तों का इस्तेमाल कर बच्चे के परिजनों तक पहुंचने का प्रयास किया। महज एक घंटे के अंदर बच्चे के परिजनों से पुलिस ने संपर्क किया और बच्चे को सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया, जिससे परिवार में खुशी लौट आई। 


कोतवाल सुनीता मलिक ने इस घटना के संदर्भ में अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के प्रति सजग रहें और जहां तक हो सके, बच्चों पर निगाह बनाएं रखें। उन्होंने बताया कि बच्चा लाल डिग्गी इलाके का है और पुलिस की तत्परता से यह सफल ऑपरेशन पूरा हुआ।