See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-26 20:50:59

रिजर्व पुलिस लाइन में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन

रिजर्व पुलिस लाइन में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। आज, 26 जनवरी 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन बुलन्दशहर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश श्री नरेन्द्र कश्यप उपस्थित रहे। उन्होंने ध्वजारोहण किया और भव्य परेड की सलामी ली। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी बुलन्दशहर श्रीमती श्रुति और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया, उसके बाद प्रथम कमाण्डर सहायक पुलिस अधीक्षक श्री ऋजुल, द्वितीय कमाण्डर श्री शिव ठाकुर (क्षेत्राधिकारी शिकारपुर) और तृतीय कमाण्डर उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मार्च पास्ट/प्रदर्शन किया गया।


इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने और भारतीय संविधान एवं कानून का पालन करने की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस विभाग के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और सराहनीय कार्यों में उत्कृष्टता दिखाने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। 


सम्मानित अधिकारियों में श्री दिलीप सिंह, क्षेत्राधिकारी स्याना को राष्ट्रपति पुलिस पदक, श्री जितेन्द्र कुमार दुबे, प्रभारी निरीक्षक थाना शिकारपुर को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह और श्री कृष्णपाल सिंह चौहान, व0उ0नि0 थाना खुर्जा देहात को गृह मंत्रालय का पदक और प्रशंसा चिन्ह दिया गया। 


इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर महोदय ने मुख्य अतिथि और जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक देहात श्री रोहित मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शंकर प्रसाद सहित सभी क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक लाइन/रेडियो और अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचरीगण भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में 76वें गणतंत्र दिवस को बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।