See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-25 14:23:40

भीम आर्मी के धौलाना ब्लॉक सह-संयोजक बने राजकुमार उर्फ राजू

ब्लॉक सह-संयोजक मनोनीत होने पर राजकुमार उर्फ राजू के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी।

हापुड़ । भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न सिंह  के आदेश अनुसार भीम आर्मी के कारवां को आगे बढ़ाते हुऐ  जिला अध्यक्ष बब्लू गौतम ने राजकुमार उर्फ राजू निवासी दहपा कमालपुर अचपलगढी कों धौलाना ब्लॉक सह-संयोजक बनाते हुए मनोनीत पत्र देकर स्वागत किया। ब्लॉक सह-संयोजक मनोनीत होने पर राजकुमार उर्फ राजू के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी। तों वहीं राजकुमार ने कहा कि मैं विनय रतन के हाथों को मजबूत करने के लिए दिन रात मेहनत कर भीम आर्मी  से लोगों को जोड़ने का कार्य करूंगा। इस मौके पर  कुलदीप प्रजापति, रवि निमेष, शिव दत आदि लोग उपस्थित रहे।