See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-26 20:17:48

चोरी की घटना में शामिल शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 150 चोरी की टोटियां और अवैध चाकू बरामद

चोरी की घटना में शामिल शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 150 चोरी की टोटियां और अवैध चाकू बरामद

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

शिकारपुर (रिशू कुमार)। थाना सलैमपुर पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के साथ 150 पीली धातु की चोरी की गई टोटियां और एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।  


वादी सुमित कुमार, जो मैसर्स कलपतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड में एडमिन मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, ने 10 जनवरी 2025 को ग्राम जटपुरा स्थित स्टोर से चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। चोरी की इस घटना में अज्ञात चोरों ने स्टोर की दीवार काटकर उसमें रखा सामान चुरा लिया था। मामले में थाना सलैमपुर पर मुअसं-16/25 धारा 305ए, 331(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।  


पुलिस ने मामले की जांच में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब एक अन्य अभियुक्त साजिद पुत्र सादू कुरैशी, निवासी ऊँची दनकौर, थाना दनकौर, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को दनकौर-सिकंदराबाद मार्ग पर कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी की गई 150 टोटियां और एक अवैध चाकू बरामद हुआ।  


गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना सलैमपुर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस सफलता में थाना सलैमपुर पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार चौहान, एसआई विशाल चौधरी, एसआई दुर्गेश चौधरी, एसआई देवेंद्र सिंह और गुलफाम शामिल थे।