See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-26 02:43:28

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिव्यांगों का संदेश

कार्यक्रम में तकरीबन 100-125 दिव्यांग व्यक्ति सम्मिलित हुए जिन्होंने अपने हाथों में मतदाताओं को जागरूक करने वाली तख्तियां ले रखी थी।

नई दिल्ली । पूर्वांचल विचार मंच द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में तकरीबन 100-125 दिव्यांग व्यक्ति सम्मिलित हुए जिन्होंने अपने हाथों में मतदाताओं को जागरूक करने वाली तख्तियां ले रखी थी। उन्होंने मतदाताओं और जनता से अपील की कि 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करे। पूर्वांचल विचार मंच के अध्यक्ष, डॉ राकेश रमण झा ने उपस्थित जनों से आग्रह किया कि पहले वो मतदान करें फिर जलपान करें। डॉ राकेश रमण झा ने कहा कि दिव्यांगों को ज्यादा मतदान करने की आवश्यकता ताकि वे अपने अधिकारों के लिए ज्यादा मजबूती से संघर्ष कर सके। कार्यकारी अध्यक्ष एन ए करीमी ने कहा कि सबको वोट डालने जाना है और अपना फर्ज निभाना है। कार्यक्रम में अरुण शर्मा, विजय वर्मा, अमित यादव, रविन्द्र सिंह, यदुनंदन, धामासुर, अशोक थापा, अशोक पांडेय आदि ने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। मतदाताओं को हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में संदेश प्रेषित किया गया था।