See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-26 02:36:45

नेता प्रतिपक्ष ने की रोहिणी के सेक्टर-9 में पदयात्रा

यह पदयात्रा लोकनायक अपार्टमेंट से होते हुए चिनार अपार्टमेंट पर सम्पन्न हुई

नई दिल्ली । रोहिणी विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा का आगाज़ रोहिणी, सेक्टर-9 के मैत्री अपार्टमेंट से किया। यह पदयात्रा लोकनायक अपार्टमेंट से होते हुए चिनार अपार्टमेंट पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मैं रोहिणी के विकास के लिए निरंतर काम करता रहूंगा। उन्होंने रोहिणी के निवासियों से कहा कि वे रोहिणी के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर गुप्ता ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्हें कट्टर बेईमान बताया और कहा कि केजरीवाल ने जनता के पैसों को अपने आलीशान शीशमहल पर खर्च कर दिया और अपने भ्रष्टाचार को छुपा रहे हैं। जनता के प्रति अपनी जवाबदेही से बचने के लिए कैग की 14 रिपोर्ट्स को दबाकर रख दिया और अपनी सारी ऊर्जा इन रिपोर्ट्स को विधानसभा के सदन पटल पर ना रखने के प्रयासों पर खर्च कर दी। क्योंकि वो जानते हैं कि अगर ये रिपोर्ट्स सदन में आ गईं तो उनके भ्रष्टाचार और कारगुजारियों का काला चिट्ठा जनता के सामने खुल जायेगा और उन्हें दिल्ली की सत्ता छोड़नी पड़ जाएगी। गुप्ता ने कहा कि भाजपा के विधायकों ने पिछले दस सालों से आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि अपने आपको कट्टर ईमानदार कहने वाली आआपा पार्टी अगर सच मे ही इतनी ईमानदार है तो सीटें बदलने की नौबत क्यों आई। अगर वास्तव में उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए कुछ किया है तो मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज आआपा नेताओं ने वहां की जनता का सामना क्यों नहीं किया। वो क्यों पटपड़गंज विधानसभा से भाग खड़े हुए। क्योंकि वो जानते हैं कि उन्होंने पूरे दस साल वहां की जनता को झूठ बोल कर गुमराह किया है। नेता प्रतिपक्ष ने जनता से अपील की कि वे अपना बहुमूल्य वोट मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को दें, क्योंकि सिर्फ भाजपा ही डबल इंजन सरकार के रूप में पूर्णरूप से समर्पित होकर दिल्ली की जनता को विकासशील योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाकर दिल्ली को विकास के नए आयाम दे सकती है।