See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-26 02:03:49

सेनेटृरी के गोदाम से पाईप चोरी करने वाले नौकर सहित 2 चोर गिरफ्तार

जिनके कब्जे से 15 हजार रुपए की नगदी व सीपीवीसी पाईप के तीन बंडल बरामद किए हैं

हापुड़ । (पुष्पेन्द्र कुमार) नगर कोतवाली पुलिस ने नगर के पक्का बाग में स्थित सेनेटृरी के गोदाम से पाईप चोरी की घटना का सफल अनवर करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गय। जिनके कब्जे से 15 हजार रुपए की नगदी व सीपीवीसी पाईप के तीन बंडल बरामद किए हैं। तो वहीं पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञान्जय सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने पक्का बाग मैं स्थित प्रदीप बंसल के सेक्रेटरी के गोदाम से पाईप चोरी करने वाले दीपक पुत्र कमल सिंह निवासी पन्नापुरी को स्वर्ग आश्रम रोड व वकील अहमद पुत्र शौकीन निवासी कुचेसर चोपला बिजली घर के सामने फतेहपुर थाना बाबूगढ़ को कुचेसर चौपाल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त दीपक से पूछताछ की गई तो दीपक ने बताया कि में प्रदीप बंसल की दुकान पर करीब 8 साल से कम करता था पूर्व में ही मैंने कई बार दुकान से माल चुराकर वकील अहमद को बेचा है और जो पाइप मेरे से बरामद हुए हैं यह भी मैं प्रदीप बंसल की दुकान से चोरी किए हैं। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।