See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-26 01:59:17

थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने वाहन चोर करने वाले अंतर राज्य ग्रहण का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार

थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय ग्रहण का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार

हापुड़( पुष्पेन्द्र कुमार) पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वंचितों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय ग्रहण का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार जिसके कब्जे से निशानदेही दिल्ली व हापुड से चोरी की दो मोटरसाइकिल पभारी मात्रा में मोटरसाइकिल के पार्ट अगर बरामद हुए है प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानऺजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों जनपदों में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से वाहनों की रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे तथा वाहनों को काटकर उनके पार्ट बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे और बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है वाहन चोर है जिसके विरुद्ध दिल्ली में जनपद हापुड़ एवं गौतम बुद्ध नगर में चोरी व आमर्स एक्ट आदि के करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं दिलों का सरगना वांछित अभियुक्त इमरान के विरुद्ध दिल्ली जनपद हापुड़ गाजियाबाद गौतम बुध नगर में चोरी के 84 मुकदमे दर्ज हैं गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम साजिद पुत्र फरीद निवासी समशपुर शास्त्री मोहल्ला पटपड़गंज पूर्वी दिल्ली और वंचितों के नाम इमरान पुत्र सलीम निवासी मकान नंबर 151 जी लोहिया नगर थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ फैजल पुत्र मोहम्मद हरित निवासी मकान नंबर 441 ल ब्लॉक लोहिया नगर थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ आरिफ उर्फ पप्पू पुत्र फईमुद्दीन निवासी मोहल्ला पूर्वा इलाही थाना कोतवाली नगर मेरठ गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा में एक जिंदा कारतूस दो चोरी की मोटरसाइकिल 17 बाइक के चेचिस भारी मात्रा में मोटरसाइकिल के पार्ट्स जो टायर 7 हिम 99 होरन मोटरसाइकिल 18 मोटरसाइकिल के मीटर तीन मोटरसाइकिल सीट 12 साइलेंसर 15 पेट्रोल की टंकी व 7 नंबर प्लेट आदि वहां कटान के उपकरण बरामद किए गए हैं