See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-26 01:55:45

वोट के लिए समय निकालें, अपनी जिम्मेदारी कभी न टालें - सौरभ तोमर

चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज गढ़मुक्तेश्वर में हुआ जिसका शुभारंभ मति रेणुका चौधरी द्वारा किया गया।

हापुड़ (पुष्पेन्द्र कुमार) खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं माय भारत के देवेंद्र कुमार उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ के निर्देशन में राष्टीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज गढ़मुक्तेश्वर में हुआ जिसका शुभारंभ मति रेणुका चौधरी द्वारा किया गया।  जिसमें विजेता प्रतिभागियों को डॉ हरीश कुमार शर्मा और सौरभ तोमर द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम राखी दूसरा स्थान अजय भारद्वाज ,तृतीय इकरा । युवा मंडल अध्यक्ष सौरभ तोमर द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई  हम , भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शब्द लेते हैं कि हम अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग ,जाति, समुदाय, भाषा बनने के लिए स्लोगन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। साथ ही कार्यक्रम के बाद मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ  मति रेणुका चौधरी एवं सौरभ तोमर द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया ।कार्यक्रम में कु. प्रेरणा वर्मा, कु. मनीषा पचौरी,मलका खान, पल्लवी खंजरवाल आदि लोग उपस्थित रहे।