See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-26 01:54:33

एडवांस एकेडमी में तैयारी कर रहे 3 छात्रो का एसएससी जीडी में हुआ सिलेक्शन लोगों ने दी शुभकामनाएं

माता-पिता की मौजूदगी में मुंह मीठा कर साथ फूलों की माला पहनाकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी

हापुड़ (पुष्पेन्द्र कुमार )सूर्य विहार में स्थित एडवांस एकेडमी जिसकी शुरुआत 2024 में हुई थी और दिल्ली के मुखर्जीनगर से अध्ययन कर चुके सरोज कुमार, अश्वनी,दीपक व दिव्या मेम अध्यापकों द्वारा अन्य पदों पर नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाता है। इसी बीच एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे अरुण कुमार पुत्र चरण सिंह निवासी आदर्श नगर कॉलोनी, मनजीत कुमार पुत्र योगराज सिंह निवासी दस्तोई रोड व प्रिंस पुत्र राजवीर सिंह निवासी लज्जापुरी तीन छात्रों का सिलेक्शन होना उनकी  लग्नतापूर्वक मेहनत करने का फल है जहां तीनों छात्रों का एडवांस एकेडमी में उनके माता-पिता की मौजूदगी में मुंह मीठा कर साथ फूलों की माला पहनाकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी और तीनों छात्रों  का अध्यापकों द्वारा स्वागत में ढोल नगाड़ों के साथ मेरठ तिरहे पर स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए आशीर्वाद लिया। छात्रों को शुभकामनाएं देने वालों में पवन कुमार,रोहित कुमार, चेतन कुमार तथा एकेडमी में तैयारी कर रहे सैकड़ो छात्र व छात्राएं उपस्थित रही।