See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-26 00:56:14

साथ जीने साथ मरने की खाई थी कसम सब्जी में नमक कम होने पर पत्नी ने खाया जहर

सब्जी में ज्यादा नमक डालने पर पति ने पत्नी को डाटा फिर दंपती ने खाया जहर

नोएडा हरौला गांव में बृहस्पतिवार सुबह खाने में ज्यादा नमक डालने पर पति की फटकार से नाराज पत्नी ने जहर खा लिया। चंद सेकेंड में पत्नी की हालत गंभीर देखकर पति ने भी पुड़िया छीन कर जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। काफी देर तक दंपती के बाहर नहीं आने पर परिजनों को शक हुआ।

इसके बाद  परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोलकर दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत देखकर उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि हरौला में किराए पर एक कामगार पत्नी के साथ रहता है। कामगार रोजाना की तरह सुबह काम पर जाने के लिए तैयार हुआ। उसने पत्नी से खाना मांगा। जैसे ही खाने का पहला निवाला खाया तो उसमें नमक ज्यादा लगा। उसने पत्नी को गुस्से में डांट-फटकार लगा दी। 

वहीं, पति की इस बात से नाराज पत्नी ने मरने की धमकी दी और कुछ देर में घर के अंदर रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। कामगार ने पत्नी को संभालने का प्रयास किया लेकिन, उसकी हालत गंभीर होती गई। इसे देखकर उसने भी पुड़िया छीनकर जहरीला पदार्थ खा लिया।  जब पूछा गया तो बताया कि साथ जीने मारने की कसम खाई थी