See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-25 22:08:57

आज़ाद पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का भव्य आयोजन

आज़ाद पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का भव्य आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। 25 जनवरी 2025 को आज़ाद पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस खास अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री शारिक आजाद, श्रीमती ईषा आजाद, और प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पी सिंह ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।  


समारोह में छात्रों ने नृत्य, संगीत, और हास्य से भरपूर नाटक जैसे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों ने विद्यालय में बिताए अपने अनमोल पलों को साझा करते हुए शिक्षकों और प्रबंधन को उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।  


इस मौके पर "मिस्टर फेयरवेल" और "मिस फेयरवेल" के खिताब की घोषणा भी की गई। 12वीं ब के छात्र भविष्य भारद्वाज को "मिस्टर फेयरवेल" और शिवांगी कुमारी को "मिस फेयरवेल" का खिताब उनके व्यक्तित्व और सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए प्रदान किया गया।  


प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पी सिंह ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए कहा, "आप सभी हमारे विद्यालय के गौरव हैं। अपने मेहनत और समर्पण से ऊंचाइयों को छूएं और स्कूल का नाम रोशन करें।" वहीं, अध्यक्ष श्री शारिक आजाद ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी।  


कार्यक्रम का समापन सभी छात्रों और शिक्षकों के समूह फोटो सत्र के साथ हुआ। यह आयोजन छात्रों और शिक्षकों के दिलों में मधुर स्मृतियां छोड़ गया।