See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-25 22:08:09

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक का आयोजन, महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर हुई चर्चा

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक का आयोजन, महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर हुई चर्चा

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। 25 जनवरी 2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. भोला सिंह, शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, अनूपशहर विधायक संजय शर्मा, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज, जिला पंचायत के समस्त सदस्य, ब्लॉक प्रमुखगण, अन्य जिलास्तरीय अधिकारी और पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।  


बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इनमें गत बैठक के कार्यों की पुष्टि, संशोधित बजट 2024-25 की स्वीकृति, मूल बजट 2025-26 की स्वीकृति, पंचम राज्य वित्त आयोग और 15वें केंद्रीय वित्त आयोग के तहत कार्य योजनाओं की स्वीकृति जैसे प्रस्ताव शामिल थे।  


इसके अलावा, जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस), जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा, संपत्ति कर निर्धारण सूची की स्वीकृति, आर्किटेक्ट पंजीकरण शुल्क और जिला पंचायत क्षेत्रांतर्गत आवासीय व व्यवसायिक भूमि की रजिस्ट्री पर स्टांम्प शुल्क जमा कराने के प्रावधानों पर भी चर्चा की गई।  


बैठक के दौरान जिन विभागों के अधिकारी अनुपस्थित थे, उनके संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय और संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्राचार करने का निर्देश दिया गया।  


डॉ. अंतुल तेवतिया ने उपस्थित सांसद, विधायकों, जिला पंचायत सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों और पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की।