See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-25 18:47:36

कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद समारोह का आयोजन

कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद समारोह का आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। नगर स्थित कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 और कक्षा 10 के छात्रों के बीच आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 9 के छात्रों ने कक्षा 10 के छात्रों के साथ विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया, जिनमें उजैर का डांस, रिशिता की शायरी, शाद का जोकर डांस, शिजा के चुटकुले और जैद की एक्टिंग शामिल थी। 


समारोह के दौरान प्रधानाचार्य दिनेश कौशिक, प्रबंधक वीना कौशिक और उपप्रधानाचार्या रेखा सैनी ने बच्चों को उपहार वितरित किए। समस्त शिक्षकों ने बच्चों को खाना खिलाया, उनके साथ मिलकर डांस किया और उन्हें आशीर्वाद देकर विदा किया। इस कार्यक्रम ने सभी को खुशियों और आनंद से भरा दिया।