See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-25 17:59:10

नेकी राम ग्लोबल स्कूल में आयोजित किया गया गणतंत्र दिवस समारोह

नेकी राम ग्लोबल स्कूल में आयोजित किया गया गणतंत्र दिवस समारोह

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। निकटम ग्राम असवार में स्थित नेकी राम ग्लोबल स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्रों ने गायन, नृत्य और सामाजिक सुधारों पर विचारोत्तेजक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने कौशल का प्रदर्शन किया। 


इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन, अध्यक्ष मंगल सिंह, प्रिंसिपल आरती चपराना और निदेशक डॉ. विनय कुमार की उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से सभी को उत्साहित किया। कक्षा 7वीं के छात्रों ने रश्मी मैम के मार्गदर्शन में विशेष सभा का आयोजन किया, जहां उन्होंने भाषण, नारे और नृत्य के माध्यम से गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया। 


किंडरगार्टन के बच्चों ने सुंदर देशभक्तिपूर्ण पोशाकें पहनी और उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। इस समर्पण और प्रयास ने देशभक्ति और एकता की भावना को उजागर किया और इस दिन को यादगार बना दिया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक, अध्यापिकाएं और अन्य सम्मानित अतिथिगण भी उपस्थित थे।