See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-25 17:47:54

पोस्टर प्रतियोगिता के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक

पोस्टर प्रतियोगिता के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था, जिसे भारत सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बढ़ावा दिया जा रहा है। महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब का गठन किया गया, जिसमें बीए पंचम सेमेस्टर के छात्र ऋषभ शर्मा को हेड लीडर नियुक्त किया गया, जबकि उमेश पाल, अर्पिता गोयल, सुमैय्या, कुमकुम, अलीशा, मोहम्मद अयाज, इकरा, ज्योति तेवतिया को डोमेन हेड बनाया गया।


इस क्लब के माध्यम से महाविद्यालय में निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, और दो स्कूलों के छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा, मलिन बस्तियों और अभिगृहीत गाँवों में रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्व को लोगों तक पहुँचाया गया।


पोस्टर प्रतियोगिता में इकरा (बीए पंचम सेमेस्टर) ने प्रथम, सानिया (बीए पंचम सेमेस्टर) ने द्वितीय, और कीर्तिका चौधरी (बीए तृतीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने छात्रों का मार्गदर्शन किया, जबकि प्राचार्य योगेश कुमार ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की सलाह दी।


इस अवसर पर अतुल तोमर, हरिदत्त शर्मा, भवनीत सिंह बत्रा, श्याम प्रकाश और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।