See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-25 17:35:58

जनपद में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत कृषक गोष्ठी का आयोजन

जनपद में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत कृषक गोष्ठी का आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। जनपद में एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एम०आई०डी०एच०) योजना के अंतर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी/मेला व भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी 2025 को कृषि विज्ञान केन्द्र बुलन्दशहर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय डा० भोला सिंह (सांसद) ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। 


इस अवसर पर उद्यान विभाग के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विभाग, दुग्ध विभाग, पशुपालन विभाग, सिंचाई विभाग, यू०पी०नेडा, यू०पी० डास्प, गन्ना विभाग, जिला अग्रणी बैंक, नावार्ड, पी०एम०के०एस०वाई जैसी संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गई। 


कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों और स्वयं सहायता समूहों ने अपने प्रदर्शनों के माध्यम से कृषकों को आवश्यक जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद ने कार्यक्रम में आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों और किसानों का स्वागत किया और जनपद में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। 


माननीय सांसद महोदय ने किसानों को परंपरागत खेती से हटकर शाकभाजी की खेती करने और आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी। उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए किसानों से अपील की कि वे कीटनाशक और उर्वरकों की बजाय जैविक खाद का प्रयोग करें। 


कार्यक्रम में यू०पी० डास्प द्वारा जैविक खेती करने वाले पांच समूहों को पी०जी०एस० प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपनिदेशक कृषि प्रसार, डास्प, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।