See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-25 16:17:03

जनपद में धूम धाम से मनाया गया 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

जनपद में धूम धाम से मनाया गया 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

*छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली*


*उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 एवं अन्य कर्मचारियों को जिलाधिकारी महोदया द्वारा किया गया सम्मानित*


*80 वर्ष की आयु से अधिक मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को भी जिलाधिकारी महोदया द्वारा किया गया सम्मानित*


*उपस्थित सभागार में मतदाताओं को जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिलाई गई मतदाता शपथ*


उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। आज डी0ए0वी0 इण्टर कालेज सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा उपस्थित जनसमूह को शपथ भी दिलाई गई।

"हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें"।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री अभिषेक कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि भारत देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंन्त्र हुआ, देश जब स्वतंन्त्र हुआ, तो भारत में दिनांक 25 जनवरी, 1950 को भारत निर्वाचन आयोग अस्तित्व में आया। जब से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंन्त्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन की प्रकिया सम्पादित करायी जा रही है। अच्छे लोकतंत्र में मतदाताओं का मतदान के प्रति रुझान पैदा करने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2011 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया। सम्पूर्ण भारत वर्ष में जिला मुख्यालयों, तहसील कार्यालयों एवं मतदेय स्थलों पर आज दिनांक 25 जनवरी, 2025 को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेगें हम ("Nothing like voting, I vote for sure) उसी कम में हम आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य समारोह डी०ए०वी० इण्टर कॉलिज, बुलन्दशहर में मना रहे हैं। इसी क्रम में जनपद की समस्त तहसील सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर एवं खुर्जा में भी मतदाता दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, तथा जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेविल ऑफिसर द्वारा मतदाता दिवस के आयोजन पर मतदाता शपथ दिलायी जा रही है।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अर्हता दिनांक 01-01-2025 के आधार पर निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के दौरान निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन दिनांक-07-01-2025 को किया जा चुका है। अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में जिनके नाम सम्मिलित होने से छूट गये हैं, वह निरन्तर पुनरीक्षण के दौरान अपना आवेदन सम्बन्धित बी०एल०ओ०, अथवा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में दे सकता है। दिनाक 07.01.2025 को अन्तिम रूप से प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची के आधार पर जनपद में कुल मतदाता-2651316 है, जिसमें पुरुष-1390448, महिला-1260800 एवं अन्य-68 सम्मिलित है, इस बार के संक्षिप्त पुनरीक्षण में कुल-38374 नये मतदाता पंजीकृत हुए है, जिनमें पुरूष-17340, महिला-21034 एवं अन्य ० सम्मिलित हुए है तथा 18-19 वर्ष की आयु के 11879 मतदाताओं ने अपने नाम पंजीकृत कराये है, तथा वर्तमान में इस जनपद में कुल वरिष्ठ मतदाता (85+) 20397 एवं कुल दिव्यांग मतदाता 24283 है। वर्ष 2024 के आधार पर जनपद की प्रस्तावित जनसंख्या-4136263 है, जिसमें पुरुष-2181223 एवं महिला-1955040 है, जनसंख्या एवं मतदाता के अनुपात के आधार पर जनपद का जेण्डर रेशियो-907 एवं ई०पी० रेशियो-64.10 प्रतिशत है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2021 को ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2021 के अवसर पर इलैक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रर्स फोटो आइडेन्टिटी कार्ड ई-ईपिक (e-EPIC) का शुभारम्भ किया गया था। यह ई-ईपिक सामान्य ईपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेंट फार्मेट (पी०डी०एफ०) संस्करण जिसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर एप्लीकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाईल पर अथवा कम्प्यूटर पर स्व-मुद्रण योग्य रूप से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मतदाता अपने मोबाईल पर स्टोर कर सकता है, डिजी लॉकर पर अपलोड कर सकता है या इसे प्रिन्ट करते हुए लैमिनेट भी कर सकता है। दुनिया भर में हमारे देश का लोकतंत्र सबसे बडा लोकतंत्र माना गया है। 

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को जिलाधिकारी श्रीमति श्रुति ने संबोधित करते हुए कहा कि मतदान लोकतन्त्र की नींव है, राष्ट्रीय मतदाता दिवस की 2011 से शुरुआत हुई थी, लोकतन्त्र में सभी को सामान अधिकार प्राप्त हैं। मतदान करना हम सबका अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है, जिससे हम सबका भविष्य बदलता है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी जागरूक करें आप देश के भविष्य है आपके वोट से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है। वोट आपका अधिकार है। लोकतन्त्र की ताकत है, मतदान सबसे बड़ी शक्ति है हम सबको जिम्मेदार मतदाता बन कर देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों व अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपकी लगन से जनपद में निष्पक्ष, पारदर्शिता के साथ चुनाव हो रहे हैं। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा 80 वर्ष की आयु से अधिक मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0लो0 व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैयपाल सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।