See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-25 15:02:17

डीआईजी मेरठ रेंज ने गणतंत्र दिवस के लिए दिए सुरक्षा निर्देश

डीआईजी मेरठ रेंज ने गणतंत्र दिवस के लिए दिए सुरक्षा निर्देश

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर डीआईजी मेरठ रेंज श्री कलानिधि नैथानी ने रेंज के सभी जनपद प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार, होटल, ढाबा, सराय, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक पार्किंग स्थल सहित प्रमुख स्थानों की दिन और रात में सघन चेकिंग की जाए, जिसमें डॉग स्क्वायड और एएस चेक टीम की मदद ली जाएगी।  


सिनेमा हॉल, मॉल, मल्टीप्लेक्स और धार्मिक स्थलों पर भी विशेष चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य बाजारों और सड़कों पर मोटरसाइकिल से स्टंट करने वाले उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है।  


गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान समुचित पुलिस व्यवस्था और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। हल्की उड़ान वाले ड्रोन पर सतर्कता बरतने के साथ ही जनपदों और रेंज की सीमाओं पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग करने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त, स्थाई और अस्थाई चेक पोस्ट पर वाहनों की आकस्मिक चेकिंग के आदेश भी दिए गए हैं।  


डीआईजी ने सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न रखने की हिदायत दी है।