See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-25 14:56:21

हत्या के मामले में वांछित 25 हजार का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

हत्या के मामले में वांछित 25 हजार का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। थाना नरसैना पुलिस ने 25 जनवरी 2025 की रात एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी मोनिश उर्फ टुच्ची को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ग्राम बंशी से बुगरासी रोड पर गश्त के दौरान वांछित अभियुक्तों की तलाश में थी, जब एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे बम्बे की पुलिया के पास घेर लिया। खुद को घिरा पाकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।  


गिरफ्तार बदमाश की पहचान मोनिश उर्फ टुच्ची, पुत्र देवराज सिंह, निवासी ग्राम बंशीबांगर, थाना नरसैना के रूप में हुई। बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से अवैध तमंचा, कारतूस, और हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा बरामद किया गया।  


यह बदमाश शातिर अपराधी है और उस पर 18 मई 2024 को रामपाल नामक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। इस मामले में थाना नरसैना में धारा 302/201 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। बदमाश की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।  


मोनिश उर्फ टुच्ची पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट, और आयुध अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।  


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम और उनकी टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। टीम में उपनिरीक्षक सोबरन सिंह, उपनिरीक्षक आसिफ रजा, हेड कांस्टेबल विपिन जावला, कांस्टेबल हेमंत कुमार, गुलामनबी और मनीष कुमार शामिल थे।