See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-25 08:36:02

लखनऊ: 2008 बैच की आईपीएस अलंकृता सिंह का वीआरएस मंजूर, पति भी ले चुके हैं वीआरएस

अलंकृता के इस कदम ने उनके भविष्य की योजनाओं को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।

लखनऊ: योगी सरकार ने 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) स्वीकार कर लिया है। इससे पहले, अलंकृता को निलंबन के बाद बहाल किया गया था। उनके पति, आईएएस विद्या भूषण, मार्च 2023 में वीआरएस लेकर लंदन जा चुके हैं। विद्या भूषण अमेठी, प्रतापगढ़ और इटावा जैसे जिलों में जिलाधिकारी रह चुके हैं। अलंकृता सिंह मूल रूप से जमशेदपुर की रहने वाली हैं। वे 2021 में बिना अनुमति लंदन चली गई थीं, जब वे महिला एवं बाल सुरक्षा विभाग में तैनात थीं। लंबे समय तक कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण उनके विभाग ने जानकारी जुटाई। अलंकृता ने व्हाट्सएप कॉल पर तत्कालीन एडीजी को अपने लंदन में होने की जानकारी दी। इसके बाद, शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया और अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1969 के तहत उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की। 23 दिसंबर 2021 को उन्हें चार्जशीट दी गई और पुलिस मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया। निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया गया, साथ ही यह प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य था कि वे किसी अन्य रोजगार, व्यापार या व्यवसाय में लिप्त नहीं हैं। निलंबन के बीच, अलंकृता ने वीआरएस के लिए आवेदन किया था, जिसे अब शासन द्वारा मंजूर कर लिया गया है। उनके पति, विद्या भूषण, जो पहले ही लंदन जा चुके हैं, अमेठी और इटावा जैसे जिलों में डीएम के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।  इस फैसले से यूपी पुलिस और प्रशासन ने एक काबिल अधिकारी को खो दिया है। अलंकृता के इस कदम ने उनके भविष्य की योजनाओं को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।