See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-25 08:26:20

संतोष यूनिवर्सिटी प्रताप विहार के प्रांगण स्वास्थ्य शिक्षा और बायोएथिक्स में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस कार्यक्रम का उद्देश्य उपयोगी संवाद, विचारों का आदान-प्रदान और उन साझेदारियों को प्रोत्साहित करना है

हापुड़ /एनसीआर पुष्पेन्द्र कुमार।  राष्ट्रीय डेंटल बायोएथिक्स यूनिट, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी गर्व के साथ एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की घोषणा करता है जिसका शीर्षक है "स्वास्थ्य शिक्षा और बायोएथिक्स में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा"।  संतोष ग्रुप के चेयरमैन डॉ पी महालिंगम ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उपयोगी संवाद, विचारों का आदान-प्रदान और उन साझेदारियों को प्रोत्साहित करना है जो स्वास्थ्य शिक्षा और अनुसंधान में नैतिक प्रथाओं को बढ़ावा दें। आधुनिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रमों में बायोएथिक्स को शामिल करने की चुनौतियों और अवसरों  इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा और बायोएथिक्स के क्षेत्र के प्रतिष्ठित वैश्विक नेताओं की भागीदारी होगी ।इसमें शामिल है:  डॉ. रिकार्डो लियोन_ बोरक,अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ मेडिकल एजुकेशन मेक्सिको । प्रोफेसर डॉ. हार्म पीटर्स, अध्यक्ष एएमईई _यूरोप । प्रोफेसर मडलेना पार्टिको, कोऑर्डिनेटर ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन, यूनिवर्सिटी ऑफ लिस्बन, पुर्तगाल । प्रोफेसर राजीव टंडन, प्रोफेसर, मिशिगन यूनिवर्सिटी ,अमेरिका। वाईस चांसलर डॉ बी एन महालक्ष्मी ने बताया राष्ट्रीय डेंटल बायोएथिक्स यूनिट, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी लंबे समय से स्वास्थ्य क्षेत्र में नैतिक प्रथाओं को प्रोत्साहित करने में अग्रणी रही है। यह कार्यक्रम वैश्विक स्वास्थ्य शिक्षा समुदाय में बायोएथिक्स के प्रति जागरूकता और सहयोग को बढ़ावा देने की इसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी की वैश्विक बायोएथिक्स और स्वास्थ्य शिक्षा में सहयोग और नवाचार को आगे बढ़ाने की अडिग प्रतिबद्धता को दर्शाता है आइए,राष्ट्रों के बीच सेतु बनाएं और स्वास्थ्य शिक्षा और नैतिकता को पूनपरिभाषित करें।