See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-25 08:24:32

जय हिंद नारे का हुआ,अम्बर में उद्घोष,भारतवासी कह उठे,जय सुभाष चंद बोस-डा अनिल बाजपेई

एलायंस क्लब सर्वोत्तम के तत्वावधान में फ्रीगंज रोड पर स्थित जोको में बाबू सुभाष चंद बोस को जयंती के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

हापुड़। पुष्पेन्द्र कुमार एलायंस क्लब सर्वोत्तम के तत्वावधान में फ्रीगंज रोड पर स्थित जोको में बाबू सुभाष चंद बोस को जयंती के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया और कवि सम्मेलन की अध्यक्षता विनोद गुप्ता ने की एवं मंच का संचालन कवि डा. अनिल बाजपेई ने किया। इस अवसर पर अनामिका ने पढ़ा " हैं सुभाष जी  देश की ,आन बान अरु शान! भूल कभी सकते नहीं,हम उनका योगदान।डा आराधना बाजपेई ने पढ़ा हरदम दिल के पन्ने की , सुभाष जी खबर रहेंगे! सूरज चांद रहेंगे दुनिया में, तब तक नेता जी अमर रहेंगे ! डा अनिल बाजपेई ने संचालन करते हुए पढ़ा,  "जय हिंद नारे का हुआ ,अम्बर में उद्घोष ! भारतवासी कह उठे,जय सुभाष चंद बोस!! अन्य रचना में श्री बाजपेई ने पढ़ा,"  तुम रहोगे समंदर की लहरों में,ग़ज़लों की बहरों में,इन हवाओं में ,इन फिजाओं में दूर इंद्रधनुषीय रंगों से रंगे क्षितिज पर दिखते हो तुम, नेता जी! तुम कभी मर नहीं सकते हमारे दिलों में बसते हो तुम! गीतकार महावीर वर्मा मधुर ने पढ़ा,"बांध सका है कौन भला,   गंगा जमुना के पानी को। याद रखेगा यह भारत, नेताजी की कुर्बानी को। " अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि आजादी को दिलाने में नेताजी का योगदान अप्रतिम रहा है। सुभाष चंद्र बोस जन नायक हैं। सचिव राकेश माहेश्वरी ने कहा नेताजी केवल एक थे एक ही रहेंगे वह और कोई नहीं बाबू सुभाष चंद बोस थे। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल ने कहा भारत की मिट्टी वीर प्रसूता है ऐसी ऐसी संताने जन्मी हैं जिनकी गौरव गाथा इतिहास दोहरा रहा है। बाबू सुभाष हमारे सच्चे अर्थों में महा नायक थे। कोषाध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी,पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सिमरन गोयल,रेखा सिंह ने भी बाबू सुभाष के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सुनील शर्मा, उर्मिला शर्मा,डा राजेश्वर सिंह, रेखा सिंह,अरुण अग्रवाल, सविता अग्रवाल,माधव बंसल,राजेंद्र अग्रवाल, मंजू अग्रवाल,प्रमोद जिंदल, पारुल जिंदल,ललित गोयल, सिमरन गोयल,  अजय बंसल,रजनी बंसल,उपस्थित रहे।