See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-25 08:22:50

खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानो से तेल,साबुत मटर, उड़द,अरहर की दाल व पोला कचरी के नमूने भर भेजे लैब

सभी नमूने की जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

हापुड़। पुष्पेन्द्र कुमार। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ से प्राप्त शिकायतों निस्तारण के लिए अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व एवं निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग हापुड की टीम  आर.पी. गंगवार, प्रियंक श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा ग्राम शेखपुर खिचरा, तहसील धौलाना हापुड स्थित समीर कन्फैक्शनरी पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए सरसो का तेल, साबुत मटर, उड़द की दाल, अरहर की दाल, पोला कचरी का एक-एक नमूना संग्रहित कर 5 नमूने संग्रहित किये गये और उपरोक्त सभी नमूनो को जाँच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा गया सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। हापुड़ जानकारी देते हुए बताया कि सभी नमूने की जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।