See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-25 08:15:33

उधार लिए गए रूपयों को हड़पने के उद्देश्य से की थी बलबीर की हत्या, 2 हत्यारोपी गिरफ्तार

गुमशुदा हुए बलवीर हत्याकांड का कपूरपुर पुलिस ने किया खुलासा

हापुड़। पुष्पेन्द्र कुमार। स्वाट टीम व थाना कपूरपुर पुलिस ने गुमशुदा बलबीर हत्याकांड का किया खुलासा कर 2 हत्यारोपियों को  गिरफ्तार किया है जिनके निशानदेही से मृतक का मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक सफेद गमछा एवं एक अन्य मोबाइल फोन बरामद हुआ है।अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 19 जनवरी को थाना कपूरपुर क्षेत्र के ग्राम पारपा निवासी बलवीर सिंह पुत्र  मदनपाल सिंह उम्र करीब 52 वर्ष अपने घर से प्लेटिना मोटरसाइकिल से गुलावठी जाने की कहकर गए थे। जो चार दिन पूर्व से लापता चल रहे थे जिसके संबंध में थाना कपुरपुर पर गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा बलवीर को खोजने के सार्थक प्रयास किए जा रहे थे और 20 जनवरी को गुमशुदा बलबीर की मोटरसाइकिल थाना धौलाना क्षेत्रान्तर्गत लावारिस हालत में मिली थी। उक्त प्रकरण के संबंध में थाना कपूरपुर पुलिस द्वारा  टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे और 23 जनवरी को गुमशुदा हुए बलवीर का शव थाना धौलाना क्षेत्रांतर्गत बम्बे से बरामद होने के पश्चात बलवीर के ही गांव के रोहताश, सोनू, सतीश, साजिद के नाम प्रकाश में आने पर बलवीर हत्याकांड के दो मुख्य हत्यारे रोहताश पुत्र हरि सिंह निवासी ग्राम पारपा थाना कपूरपुर व साजिद पुत्र शाकिर निवासी ग्राम मिडेपुर थाना गुलावठी जनपद हापुड को स्वाट टीम व थाना कपूरपुर पुलिस ने सालेपुर नहर पुलिया के पास गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों ने बताया कि रोहताश द्वारा मृतक बलवीर से करीब 25 लाख रुपये उधार ले रखे थे जिनका बलवीर बार-बार तकादा कर रहा था, इसलिए रोहताश द्वारा अपने सगे भाई सोनू व अन्य सहभियुक्तों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से प्रॉपर्टी दिखाने के बहाने बलवीर का अपहरण करके कार में ही उसी के गमछे से गला घोटकर हत्या की गयी थी तथा बलवीर के शव को थाना धौलाना क्षेत्रांतर्गत बम्बे में फेक दिया था। अभियुक्त साजिद, रोहताश की दुकान पर काम करता है और रोहताश ने साजिद को ई-रिक्शा खरीदकर दी थी जिसका कोई पैसा रोहताश ने नहीं लिया था तथा इसी एहसान को चुकाने के लिये साजिद ने बलवीर की हत्या करने में रोहताश का साथ दिया था जिन्हें जेल भेज दिया।