See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-25 08:11:18

खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन

समारोह की अध्यक्षता व प्रतियोगिता का संचालन सुश्री पूनम विश्नोई उपक्क्रीडाधिकारी, द्वारा किया गया।

गाजियाबाद   खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन में दूसरे दिन आज दिनांक 23 जनवरी, 2025 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर जूडो बालिका व नैटबाल बालिका वर्ग में तथा पावरलिफटिंग बालक वर्ग में प्रतियोगिताओं का आयोजन महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम, गाजियाबाद में किया गया। उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ परमजीत सेवा संस्थान की अध्यक्ष परमजीत जी व उपक्रीड़ाधिकारी पूनम विश्नोई द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में जनपद के स्कूल/स्टेडियम व संस्था आदि के बालक/बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के आयोजन में सभी खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए अव्वल स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कुछ प्रिया जी मण्डलाध्यक्ष शैक्षणिक प्रकोष्ठ भा०ज०पार्टी मुख्य अतिथि द्वारा विजेता व उपविजेता स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता व प्रतियोगिता का संचालन सुश्री पूनम विश्नोई उपक्क्रीडाधिकारी, द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम इस पत्र के साथ संलग्न कर प्रेषित किये जा रहें है। जूडो बालिका वर्ग 72 बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। नैटबाल बालिका वर्ग में जनपद की 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। पावरलिफटिंग बालक वर्ग में 66 बालक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। क्रिकेट बालक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 23 जनवरी, 2025 को उपक्रीडाधिकारी द्वारा किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में जनपद की 06 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसका फाइनल मैच दिनांक 24.01.2025 को खेला जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर आयर मैन ऑफ दा इण्डिया श्री पारूल त्यागी जी, अन्तर्राष्ट्रीय पावरलिफटिंग कु० मनीषा शर्मा, श्री तनिष्क जी महानगर मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उच्च न्यायालय के विद्वान अधिवक्ता श्री अमित जी. श्रीमती देवकी रानी कार्यालय सहायक, श्री राजन कुमार बॉक्सिंग, श्री सुमित फुटबाल, कु० विभा नेटबाल, कु० प्रिया क्रिकेट, श्रीमती दीक्षा शर्मा पावरलिफटिंग, कु० अंजूम कुश्ती अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहें। आगामी प्रतियोगिताओं के चलते दिनांक 24 जनवरी, 2025 को उत्तर प्रदेश दिवस-2025 व दिनांक 25 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस/मतदाता जागरूकता दिवस एवं दिनांक 26 जनवरी, 2025 को गणतन्त दिवस के शुभ अवसर पर बॉक्सिंग, फुटबाल, क्रिकेट, वुशू बालक वर्ग में तथा महिला/पुरूष वर्ग में साईकिल रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम, गाजियाबाद में किया जाना है।