See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-24 21:08:24

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

शिकारपुर (रिशू कुमार)। छतारी पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत 23 और 24 जनवरी 2025 की रात संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की। 


गोधा बम्बा से लालगडी रोड के पास बाग के पास पुलिस ने विपिन और लोकेश नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक होंडा लिवो मोटरसाइकिल (नं. RJ-29SS-1366) बरामद हुई, जिसे राजस्थान के जयपुर जिले के गांधी नगर थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था। इस संबंध में गांधी नगर थाना पर पहले ही मामला दर्ज किया गया था। 


गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। लोकेश के खिलाफ जयपुर में और विपिन के खिलाफ छतारी थाने में चोरी के मामलों की रिपोर्ट दर्ज है। 


पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुअस 25/25 धारा 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सन्दीप कुमार, एसआई उदयवीर सिंह, एसआई रामकुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।