See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-24 20:56:31

27 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन, चार सौ पचास पदों पर चयन

27 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन, चार सौ पचास पदों पर चयन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (हितेश शर्मा)। जिला सेवायोजन कार्यालय और मॉडल कॅरियर सेण्टर, बुलन्दशहर द्वारा 27 जनवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, निकट विकास भवन, बुलन्दशहर में होगा। इस रोजगार मेले में लगभग तीन कंपनियाँ और निजी नियोजक भाग लेंगे।


कंपनियाँ उच्च विद्यालय, इंटरमीडिएट, और स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार छात्रों/छात्राओं के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर करीब 450 उम्मीदवारों का चयन करेंगी। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।


यह रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं को अपनी योग्यताओं के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान करेगा और क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।