See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-24 20:43:35

ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने जलभराव वाली सड़क के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की, आंदोलन की दी चेतावनी

ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने जलभराव वाली सड़क के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की, आंदोलन की दी चेतावनी

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। ज्ञानेंद्र सिंह राघव, मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ने अनूपशहर-बुलंदशहर रोड के पास दर्जनों गाँवों और आरडी कन्या महाविद्यालय के निकट जलभराव से संबंधित समस्या को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से तत्काल सड़क निर्माण की मांग की।


राघव ने कहा कि यह सड़क दर्जनों गाँवों, स्कूलों, और महाविद्यालय को जोड़ती है, लेकिन जलभराव और कीचड़ के कारण छात्र-छात्राओं, स्कूली वाहनों और ग्रामीणों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, वहीपुर दोराहा स्थित अनूपशहर-बुलंदशहर रोड पर जलभराव और गंदगी के कारण दुकानदारों को भी समस्याओं का सामना हो रहा है, जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।


उन्होंने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस समस्या की अनदेखी की जा रही है, जबकि यह मार्ग प्रशासनिक अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता द्वारा रोज़ उपयोग किया जाता है। राघव ने कहा कि यदि इस समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया जाता, तो वह लोक निर्माण विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अविलंब ऊंचे नाले के निर्माण के साथ सड़क के निर्माण की मांग की।