See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-24 20:36:41

जनपद में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

जनपद में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (हितेश शर्मा)। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने नगर क्षेत्र में पैदल गश्त व भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। गश्त के दौरान आम जनता, दुकानदारों और राहगीरों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सड़कों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग कराई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद और सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ऋजुल सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी और एएस चेक टीम ने अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त की। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, ढाबे और भीड़-भाड़ वाले अन्य स्थानों पर सघन चेकिंग की गई। साथ ही किरायेदारों का सत्यापन कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई।


थाना क्षेत्रों में लगे बैरियर पॉइंट्स पर भी संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की गई। पुलिस बल की सक्रियता ने नागरिकों में सुरक्षा का माहौल पैदा किया और गणतंत्र दिवस के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित किया।