See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-24 20:35:52

15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) का देश वासियों लिए खास महत्व , शोएब मेवाती

15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) का देश वासियों लिए खास महत्व , शोएब मेवाती

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

गुलावठी।  नगर के जुझारू लगनशील एवं नगर वासियों के हितेषी युवा समाजसेवी लॉरेंस अकादमी  डायरेक्टर एवं नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रत्याशी रहे शोएब मेवाती ने आने वाले गणतंत्र दिवस की नगर वासियों को शुभकामनाएं दी हैं !  अपने विचार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश के लिए दो दिनो बहुत महत्व  है एक स्वतंत्रता दिवस और दूसरा गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता, दिवस 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को आजादी प्राप्त हुई और 26 जनवरी सन 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ । इसलिए पूरा देश इन दोनों पर्वों को आपसी प्रेम भाईचारा और खुशी के साथ मनाता है ! हमारा देश हिंदुस्तान  जिसमें सभी धर्म के मानने वाले लोगों रहते हैं और सभी को समानता का  अधिकार प्राप्त है !  इसलिए हम सब इन  त्योहारों को हर वर्ष प्रेम भाईचारा के साथ मनाते हैं।  मैं सभी नगर वासियों  को दिल की गहराइयों से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। मैं  दुआ करता हूं कि हमारा देश आपसी प्रेम भाईचारा और एकता अखंडता के साथ इसी तरह आगे बढ़ता रहे और हम लोगों में आपसी प्रेम भाईचारा भी  बना रहे ।