See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-24 20:34:53

घर में घुसकर पड़ोसी ने महिला से की छेड़खानी

घर में घुसकर पड़ोसी ने महिला से की छेड़खानी

उजाला हितैषी एक्सप्रेस।

औरंगाबाद,बुलंदशहर। नगर के निकटतम ग्राम मुंडी बकापुर में एक पड़ोसी युवक छत पर बने कमरे में चुपचाप घुसकर बैठ गया जब घर की मालकिन सफाई करने के लिए कमरे में गई तो उसे बदनियती से उसे दबोच लिया और छेड़खानी करने लगा महिला ने किसी तरह से अपने आप को इसके चांगल से छुड़ाया और बाहर निकलकर कुंडी लगा दी शोर मचाने पर मोहल्लेवासी इकट्ठे हो गए और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया !  कोतवाली प्रभारी नितीश भारद्वाज ने बताया है कि इसके खिलाफ अभी कोई  तहरीर नहीं मिली है  तहरीर मिलने पर इसके  खिलाफ कार्रवाई की जाएगी !