See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-24 20:32:00

प्रेम विवाह नाराज युवती के परिवार जनों ने घर में घुसकर की दामाद पर फायरिंग

प्रेम विवाह नाराज युवती के परिवार जनों ने घर में घुसकर की दामाद पर फायरिंग

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

गुलावठी।  नगर कोतवाली में प्रेम विवाह के बाद हिंसा  का मामला सामने आया है जिसमें पत्नी के परिजनों  ने दामाद के घर में घुसकर उसे पर जान लेवा हमला किया और फायरिंग भी की !  इस मामले पुलिस में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है ! यह घटना नगर के निकटतम ग्राम अकबरपुर झोजा की है नाजिया ने पिछले साल 29 सितंबर को गांव के ही शाहनवाज के साथ  अपनी मर्जी से निकाह किया था इस शादी से नाजिया के परिवारजन खुश नहीं थे और उन्हें निरंतर परेशान करते आ रहे थे  ! इसको लेकर दोनों पति-पत्नी हाईकोर्ट पहुंचे जहां नाजिया ने शाहनवाज के साथ रहने के लिए अपनी सहमति जताई।  नाजिया अपने ससुराल में सुख से रहने लगी लेकिन नाजिया के मायके वालों को यह सब रास नहीं आ रहा था इसलिए वह उसे और उसके पति को निरंतर जान से मारने की धमकी दे रहे थे !  22 जनवरी को नाजिया के रिश्तेदार लाठी डंडे बंदूक लेकर नाजिया के घर पहुंचे और उसके पति को जान से मारने की कोशिश की नाजिया और उसके पति ने एक कमरे में घुसकर मुश्किल से अपनी जान बचाई ! कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर अकिल ,अजीज आमिर और हाफिज के खिलाफ धारा 333 353 115(2)109 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ! जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी।