See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-24 20:31:00

चौधरी वेदराम स्कूल में बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया

चौधरी वेदराम स्कूल में बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

गुलावठी।  नगर के वेदराम स्कूल में राष्ट्रीय बालिका दिवस के इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर राखी नागर,  रेनू चौधरी एवं प्रधानाचार्य  सविता अग्रवाल ने सभी बालिकाओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी और छात्राओ को बताया कि हर साल 24 जनवरी को पूरा भारत राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के लिए एकजुट होता है। यह दिन लड़कियों के अधिकारों, सशक्तिकरण और समानता के बारे में याद दिलाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत 2008 में महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा की गई थी और यह गहरी जड़ें जमाए हुए लैंगिक असमानताओं को दूर करने और जीवन के हर क्षेत्र में लड़कियों को उचित अवसर प्रदान करने के लिए एक चेतावनी के रूप में कार्य करता है। अपनी शुरुआत से ही, राष्ट्रीय बालिका दिवस लैंगिक भेदभाव, बाल विवाह, संसाधनों तक असमान पहुँच जैसे मुद्दों पर आवाज़ उठाने का एक मंच बन गया है। यह दिन समृद्ध भविष्य के लिए बालिकाओं को सशक्त बनाने के महत्व को भी प्रोत्साहित करता है। भारत सरकार ने लड़कियों के विकास और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न पहल और नीतियाँ शुरू की हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना और कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय जैसी विभिन्न योजनाओं ने देश में बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए रीढ़ की हड्डी का काम किया है। इन प्रयासों को समुदाय संचालित अभियानों और जागरूकता कार्यक्रमों द्वारा और भी समर्थन दिया जाता है।  इंदिरा गांधी

कल्पना चावला मैरी कॉम फाल्गुनी नायर किरण मजूमदार-शॉ साइना नेहवाल अरुणिमा सिन्हा सानिया मिर्जा सरोजिनी नायडू आनंदी गोपाल जोशी गीता गोपीनाथ हिमा दास इंद्रा नूयी किरण बेदी मिताली राज विनीता गुप्ता दुती चंद पीवी सिंधु ऋचा कर सावित्रीबाई फुले वंदना लूथरा अन्ना चांडी अरुणा आसफ अली जैसी महान हस्तियों के उदाहरण भी दिए 

इस अवसर पर बलिकाओ को अपनी सुरक्षा हेतु विद्यालय की और से विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया और सभी अभिभावकों से ये ये अपील की गई कि सभी अभिभावक अपनी बेटियों को बोझ ना समझें उन्हें पढ़ा लिखा कर सशक्त बनाएं एवं एक सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण करने में अपना सहयोग प्रदान करें । इस अवसर पर समस्त बलिकाओ के साथ  विधालय की समस्त शिक्षिकाए भी मौजूद रही ।