See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-24 20:30:08

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से एक शातिर बदमाश ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए ₹50000

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से एक शातिर बदमाश ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए ₹50000

उजाला हितैषी एक्सप्रेस न्यूज,

गुलावठी। नगर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा से एक शातिर ने एक व्यक्ति के खाते से एटीएम बदलकर₹50000 निकाल लिए ।  हापुड़ जिले के मथुरावली गांव निवासी प्रदीप कुमार गुलावठी किसी काम से आए थे पुराने बस स्टैंड स्थित बैंक ऑफ़ बरोदा के एटीएम से पैसे निकालने के लिए बूथ में घुसे जब वे पैसे निकाल रहे थे तब एटीएम मशीन ने उनके कार्ड को रिजेक्ट बताया इसी दौरान शातिर बदमाश ने उनको अपनी बातों में उलझा कर उनका एटीएम कार्ड अपने कार्ड से बदल लिया और उनसे बोला कि आपका एटीएम कार्ड खराब है पीड़ित प्रदीप अपने घर वापस लौटने लगे कुछ ही देर बाद उनके पास दो बार में 40 हजार और 10000 हजार  के  ट्रांजैक्शन मैसेज प्राप्त हुआ मैसेज देखकर पीड़ित प्रदीप घबरा गए और सीधे नगर कोतवाली पहुंचे और अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।