See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-24 17:53:15

स्काई फोर्स सम्मान, साहस और देशभक्ति की एक अनकही कहानी है : अक्षय कुमार

फिल्म स्काईफोर्स में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर,सारा अली खान और वीर पहाड़िया की अहम भूमिका है।

मुंबई । बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने कहा है कि उनकी फिल्म स्काई फोर्स सम्मान, साहस और देशभक्ति की एक अनकही कहानी है। फिल्म स्काईफोर्स में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर,सारा अली खान और वीर पहाड़िया की अहम भूमिका है।‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स के किरदार में हैं। यह फिल्म स्क्वाड्रन लीडर देवय्या और भारतीय वायु सेना के अन्य सदस्यों की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 1965 भारत-पाक युद्ध दौरान लड़ाई लड़ी थी। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म स्काईफोर्स से अपने किरदार में अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है। अक्षय ने कैप्शन में लिखा ,मैं 150 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहा हूं, लेकिन ये सच्ची कहानी पर आधारित है। ऐसी कहानियों में बहुत ताकत होती है, और इससे भी बढ़कर, एयरफोर्स ऑफिस की वर्दी में पहनना इनक्रेडिबल है। स्काई फोर्स सम्मान, साहस और देशभक्ति की एक अनकही कहानी है जिसे जरूर शेयर किया जाना चाहिये। वीर पहाड़िया फिल्म स्काईफोर्स के जरिए अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म स्काईफोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है,जबकि इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज़ के तहत ज्योति देशपांडे ने किया है। यह फिल्म आज रिलीज हुयी है।