See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-24 07:54:15

1857 विद्रोह की विचारधारा के अन्तर्गत “समर से समृद्धि की ओर" “साइक्लोथॉन” कार्यक्रम में गलगोटिया विश्वविद्यालय के एन०सी०सी० कैडेटस आकाश शर्मा का हुआ चयन।

पूरे देश से एनसीसी कैडेटस ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

नोएडा 1857 के विद्रोह” की याद में “समर से समृद्धि की ओर" विचारधारा के अन्तर्गत भारत सरकार ने इस “साइकल यात्रा” का आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश से एनसीसी कैडेटस ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अभियान के साथ, कैडेटों का लक्ष्य 1857 के विद्रोह के स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों का सम्मान करना है, जिसे स्वतंत्रता का पहला युद्ध भी कहा जाता है। साइकल यात्रा का शुभारंभ भी उ॰ प्र॰ के मेरठ ज़िले से किया गया जहाँ से देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने 1857 में भारत की स्वतंत्रता के लिये पहले क्रांतिकारी आन्दोलन का शँखनाद किया था। जिसे आज भी “1857 के विद्रोह” के नाम से जाना जाता है। गलगोटिया विश्वविद्यालय के चांसलर सुनील गलगोटिया ने इस अवसर कहा कि 1857 की क्रांति के नायकों को आज पूरा देश नमन करता है। 1857 के विद्रोह ने 20वीं शताब्दी में स्वतंत्रता आंदोलन की नींव रखी। और यहीं से शुरू हुई भारत की समृद्धि की ओर एक महान यात्रा। इसी महान विचार धारा को ध्यान में रखकर इस साइकल यात्रा का आयोजन किया गया। गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने इस अवसर गलगोटिया विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और 40 वीं एनसीसी बटालियन के कैडेटस आकाश शर्मा को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हम अपने विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिये सदैव कृत संकल्पित हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी दुष्यंत राणा ने बताया कि इस साइकल यात्रा में पूरे उ० प्र० से 12 कैडेटस का चयन हुआ है जिसमें ग्रुप हैडक्वाटर ग़ाज़ियाबाद से गलगोटिया विश्वविद्यालय के कैडेटस आकाश शर्मा का चयन हुआ है। इस टीम के लीडर ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारक सेना मैडल हैं और मुख्य कार्यकारी मेजर जनरल विक्रम सिंह हैं। यह साइकल यात्रा 1 जनवरी 2025 को मेरठ से चलकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होती हुई प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, झाँसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, ग्रेटर नौएडा पहुँचने तक 2025 किलोमीटर का सफ़र तय कर चुकी है। और अभी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक अपना पूरा 2100 किलोमीटर का सफ़र तय करेगी। उसके उपरांत इसके समापन अवसर पर 27 जनवरी-2025 को दिल्ली में होने वाली एनसीसी की परेड कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री सभी कैडेटस को सम्मानित करेंगे।  गलगोटियास विश्वविद्यालय के छात्र आकाश शर्मा ने कहा, "यह पहली बार था कि मैंने किसी ऐसे अभियान में हिस्सा लिया जो इतना ऐतिहासिक महत्व रखता है। इस यात्रा के दौरान, मुझे राज्य भर के विभिन्न शहरों का दौरा करने का अवसर मिला।