See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-24 07:52:08

बाबूगढ़ कैंट में क्विज़ प्रतियोगिता से छात्रों में देशभक्ति, जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रयास

बाबूगढ़ कैंट में स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मेंको "परीक्षा पर चर्चा" के तहत एक क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 हापुड़। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कैंट में स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को "परीक्षा पर चर्चा" के तहत एक क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 स्कूलों के 105 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में इतिहास और क्रांतिकारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके मनोबल को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की गई, जिससे उनमें आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार हुआ। विद्यालय ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा मंत्रालय द्वारा पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में किया गया था। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को नोडल स्कूल के रूप में चुना गया था। इस अवसर पर छात्रों को "भारत हैं हम" पर आधारित एक सीरीज दिखाई गई, जो देश के क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम के प्रति उनकी समझ बढ़ाने के उद्देश्य से बनाई गई थी। इस सीरीज के बाद छात्रों से क्रांतिकारियों और शहीदों से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनका उत्साहपूर्वक उत्तर दिया गया।छात्रों ने बताया कि इस प्रतियोगिता ने न केवल उनके ज्ञान को बढ़ाया, बल्कि देशभक्ति और प्रेरणा की भावना भी जगाई। सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस आयोजन का भरपूर लाभ उठाया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में जागरूकता पैदा करना और उनके भीतर देशप्रेम व आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करना था। इस प्रकार के आयोजन न केवल शिक्षाप्रद होते हैं, बल्कि छात्रों को उनके इतिहास और संस्कृति से जोड़ने में भी सहायक होते हैं।