See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-24 07:49:48

एस०एस०वी० इंटर कॉलेज में मानव श्रृंखला और सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और यातायात नियमों के पालन को प्रोत्साहित करना था।

हापुड़। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर, शासन के निर्देशानुसार, एस०एस०वी० इंटर कॉलेज, हापुड़ में मानव श्रृंखला और सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और यातायात नियमों के पालन को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हापुड़ के मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत भटनागर, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती विनीता सिंह, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक जया मिश्रा, एआरटीओ (प्रवर्तन) श्री रमेश कुमार चौबे, एआरटीओ (प्रशासन) श्रीमती छवि सिंह चौहान, यात्री/मालकर अधिकारी श्री आशुतोष उपाध्याय और एस०एस०वी० इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल श्री विजय गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स, छात्र-छात्राएं और हापुड़ जनपद के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री हिमांशु गौतम द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। अन्य मंचासीन अतिथियों ने भी नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात उपस्थित छात्रों, अध्यापकों और अधिकारियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। सभी को शपथ दिलाई गई कि वे यातायात नियमों का पालन करेंगे। विशेष रूप से हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, तेज गति और नशे की हालत में वाहन चलाने से बचने, गलत दिशा में वाहन न चलाने और सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रतिबद्धता जताई गई।  शपथ ग्रहण के उपरांत, लगभग 2100 छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स, 424 पुलिसकर्मियों, अध्यापकों और अधिकारियों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाई। यह श्रृंखला सड़क सुरक्षा जागरूकता का प्रतीक बनी। इसके अतिरिक्त, हापुड़ जनपद के अन्य विद्यालयों, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी मानव श्रृंखला बनाई गई और सभी ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली।  कार्यक्रम के अंत में एआरटीओ (प्रवर्तन) श्री रमेश कुमार चौबे ने मंचासीन अतिथियों को सड़क सुरक्षा स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का औपचारिक समापन हुआ। एआरटीओ (प्रशासन) श्रीमती छवि सिंह चौहान ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी अतिथियों, छात्रों, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स, पुलिसकर्मियों, अध्यापकों और कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।  यह आयोजन सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने का एक प्रभावी माध्यम साबित हुआ। छात्रों, शिक्षकों और आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता समझाने में यह कार्यक्रम सफल रहा। ऐसे कार्यक्रम सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और समाज में जिम्मेदारी और सतर्कता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।