See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-24 07:47:04

राजस्व वसूली में कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, दिए कड़े निर्देश*

जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की।

हापुड़: जनपद में कर-करेत्तर और राजस्व वसूली के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने राजस्व वसूली में धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।  जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों (एसडीएम) को निर्देश दिया कि वे अपने तहसील क्षेत्रों में बड़े बकायेदारों को आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी करें और लंबित आरसी का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर आरसी को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए और राजस्व वसूली को प्राथमिकता दी जाए। जिलाधिकारी ने वसूली समीक्षा के दौरान लक्ष्य से कम प्रगति पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को अगली बैठक से पहले बेहतर परिणाम प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिकायत निस्तारण से पहले शिकायतकर्ता से फीडबैक प्राप्त करें और उसकी पुष्टि के बाद ही पोर्टल पर डेटा अपलोड किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायत निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की खराब रैंकिंग पर असंतोष जताते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी-अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि जिले की रैंकिंग में सुधार हो सके। जिलाधिकारी ने राजस्व वादों, जैसे धारा 67, 116, 80 और 24 के मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य देय, विविध देयों, और कर-करेत्तर कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए।  *सख्त चेतावनी*जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आगामी बैठक से पहले अपने-अपने विभागों की स्थिति में सुधार करें। उन्होंने यह भी बताया कि राजस्व वसूली और अन्य संदर्भ सीएम पोर्टल से जुड़े हुए हैं, जो जनपद की रैंकिंग निर्धारित करते हैं।  बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संदीप कुमार, उप जिलाधिकारी हापुड़, तहसीलदार गढ़, तहसीलदार हापुड़, जिला आबकारी अधिकारी, खनन अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। यह बैठक राजस्व वसूली के लक्ष्यों को पूरा करने और जनपद की प्रशासनिक रैंकिंग सुधारने के लिए महत्वपूर्ण रही।