See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-24 07:45:44

गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक*

बैठक का उद्देश्य भूमि और यूटिलिटी से जुड़े मुद्दों का समाधान कर निर्माण कार्य को शीघ्रता से आगे बढ़ाना था।

हापुड़: गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य भूमि और यूटिलिटी से जुड़े मुद्दों का समाधान कर निर्माण कार्य को शीघ्रता से आगे बढ़ाना था। बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे अधिकारियों ने हाईवे किनारे से विद्युत पोल, नलकूप, हेड पंप और ट्रांसमिशन लाइन हटाने से संबंधित प्रकरणों को प्रस्तुत किया। उन्होंने इन बाधाओं को जल्द दूर करने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से चल सके। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा एक्सप्रेसवे के अंतर्गत जिन ग्रामों की भूमि चिन्हित की गई है, वहां संबंधित लेखपालों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों और भूमिधारकों को मुआवजा अब तक नहीं मिला है, उनका पुनः सर्वेक्षण कर खसरा-खतौनी से मिलान करते हुए मुआवजे का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मुआवजा वितरण और भूमि विवादों का समाधान प्राथमिकता से किया जाए ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विद्युत पोल और ट्रांसमिशन लाइनों को जल्द से जल्द स्थानांतरित करें।  बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री संदीप कुमार, उप जिलाधिकारी हापुड़ श्री अंकित वर्मा, उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर श्रीमती साक्षी शर्मा, उप जिलाधिकारी धौलाना श्रीमती लवी त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर इला प्रकाश, एनएचएआई के अधिकारी, जिला वन अधिकारी, तहसीलदार, और एलएनटी के अधिकारी उपस्थित रहे।  इस बैठक के माध्यम से गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के कार्यों को तेज गति देने और बाधाओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करें और समस्याओं के समाधान के लिए समन्वय बनाए रखें।